किस कैरियर में भेजे बच्चें को, जिससे बच्चे का कैरियर व फ्यूचर अच्छा बन सके,यदि कैरियर अच्छा न हो पायेगा तो जीवन मे संघर्ष व असफलता मिलती है इस कारण कुंडली मे क्या कैरियर बच्चे के लिए बना है जिससे आगे बच्चे का भविष्य अच्छा कैरियर के लिए बन सके आज इसी बारे में बात करते है।कुंडली का या आपके बच्चे की कुंडली में 10वा भाव कैरियर व फ्यूचर कैसा रहेगा का है।
अब दसवे भाव स्वामी कुंडली में मजबूत है और शुभ स्थिति में भी है तब कैरियर की स्थिति मजबूत है अब दसवे भाव/दसवे भाव स्वामी कुंडली के जिस भी भाव स्वामी या ग्रह से सम्बंध में होगा तो उस भाव या ग्रह के अंतर्गत हो भी कैरियर क्षेत्र/फ्यूचर आ रहा है उसी क्षेत्र/कैरियर में बच्चे को आगे पढ़ाई व कैरियर बनाने के लिए बढाएंगे तब कैरियर बच्चे का अच्छा सेटल होगा, और आपका बच्चा एक अच्छी ज़िन्दगी जी पायेगा, प्रोफेसनली अच्छी सफलता(success)हासिल कर लेगा।।
अब कुछ उदाहरणो से समझते है किस कैरियर में भेजे या आगे बढ़ाए बच्चे को आदि।
उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न1:-
सिंह लग्न है तब यहाँ दसवे भाव स्वामी शुक्र है अब शुक्र बलवान और शुभ होकर सरकार के कारक सूर्य और उच्च पद कारक गुरु के साथ सम्बन्ध में हो तब बच्चे को यहाँ यूपीएससी नौकरी/प्रशानिक नौकरी में भेजने पर सफलता मिलेंगी इसके अलावा दशमेश शुक्र मजबूत होकर जिस भी अन्य क्षेत्र में कैरियर के अच्छे योग कुंडली मे बनाकर बैठा है उसमें कैरियर में सेटल कराने से अच्छी फ्यूचर लाइफ बच्चे की बन हो जाएगी।।
उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न:-
तुला लग्न में दसवे भाव स्वामी चन्द्रमा बलवान और शुभ होकर कुंडली मे बैठा है तब कैरियर व फ्यूचर के लिए यह अच्छा है अब माना आपके बच्चे की कुंडली मे कैरियर स्वामी ग्रह चन्द्रमा छठे भाव स्वामी गुरु से संबध बनाकर बैठा है तब छठा भाव मेडिकल का है तो बच्चे को मेडिकल लाइन/डॉक्टर बनाने के लिए आगे बढ़ाने पर कैरियर अच्छा सेटल होगा और अच्छा फ्यूचर बन जायेगा।।
उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:-
धनु लग्न में दसवे भाव स्वामी बुध बहुत बलवान है और अच्छी स्थिति में भी और अब कैरियर स्वामी ग्रह बुध आपके बच्चे की कुंडली के छठे भाव(वकालत भाव) स्वामी शुक्र के साथ संबंध में हो तब कैरियर व फ्यूचर वकालत में सेटल होगा इसके अलावा यहां बुध के साथ शुक्र और 9वे भाव स्वामी सूर्य भी संबन्ध में है तब जज(न्यायाधीश)के लिए कैरियर में आगे बढ़ने पर सफलता और अच्छा कैरियर सेटल हो पायेगा।।
अगर जो कैरियर कुंडली बच्चे की दिखा रही है उसी कैरियर में आगे बढ़ाया जाना ही बच्चे को एक अच्छी प्रोफेशनली लाइफ देगा और अच्छा जीवन भी मिल पायेगा।।