ईश्वर में विश्वास- Faith In God

ईश्वर में विश्वास – Faith In God – एक बाबा कुएं पर स्वयं को लटका कर ध्यान किया करते थे और कहते थे, जिस दिन यह जंजीर टूटेगी, मुझे ईश्वर के दर्शन हो जाएंगे। उनसे पूरा गांव प्रभावित था। सभी उनकी भक्ति, उनके तप की प्रसंसा करते थे। एक व्यक्ति के मन में इच्छा हुई कि मैं भी ईश्वर दर्शन करूँ।वह रस्सी से पैर को बांधकर कुएं में लटक गया और श्री कृष्ण जी का ध्यान करने लगा।जब रस्सी टूटी, उसे श्री कृष्ण जी ने अपनी गोद में उठा लिया और दर्शन भी दिए।

तब व्यक्ति ने पूछा- आप इतनी जल्दी मुझे दर्शन देने क्यों चले आये, जबकि वे बाबा तो वर्षों से आपको बुला रहे हैं।कृष्ण बोले, वो कुएं पर लटकते जरूर हैं, किंतु पैर को लोहे की जंजीर से बांधकर। उन्हें मुझसे ज्यादा जंजीर पर विश्वास है। तुझे खुद से ज्यादा मुझ पर विश्वास है, इसलिए मैं आ गया।आवश्यक नहीं कि दर्शन में वर्षों लगें। आपकी शरणागति आपको ईश्वर के दर्शन अवश्य कराएगी और शीघ्र ही कराएगी।प्रश्न केवल इतना है आप उन पर कितना विश्वास करते हैं।

ईश्वर सभी प्राणियों के हृदय में स्थित हैं। शरीर रूपी यंत्र पर चढ़े हुए सब प्राणियों को, वे अपनी माया से घुमाते रहते हैं, इसे सदैव याद रखें और बुद्धि में धारण करने के साथ व्यवहार में भी धारण करें।

Visit Our CoursesClick Here

Share This Article