Sshree Astro Vastu

राहु महादशा किस्मत किनकी चमका पायेगी

राहु महादशा चल रही है तो राहु महादशा रातों रात किस्मत किनकी चमकायेगी और अपनी महादशा में को तक आज इसी बारे में बात करते है या राहु महादशा चलते चलते काफी समय हो गया है तो क्या राहु रातों रात अपनी इस महादशा में अब आपकी किस्मत रातों रात चमकायेगा आदि इसी बारे में बात करते है अब राहु की महादशा अंतर्दशा रातों रात किस्मत चमकाने वाली होती है तो आज इसी बारे में बात करेंगे रातों रात राहु किनकी चमकाएगा किस्मत।                                                               

राहु आपकी कुंडली का आज के समय के सबसे बड़ा हीरो है।जो लोग रातों  रात स्टार बन जाते  है या बहुत प्रसिद्ध हो जाते है या बहुत अमीर बन जाते है यह राहु के प्रभाव से ही संभव है।राहु यह सब अपनी महादशा अंतर्दशा के दौरान करवाता है।अब जब राहु आपकी कुंडली में बड़े  राजयोग में या यह कहू बड़े राजयोग कारक ग्रहों के साथ संबंध बनाकर कुंडली के धन प्रदायक दूसरे+ग्यारहवे भाव स्वामी ग्रहों के साथ भी संबंध बनाकर बैठा होगा तब राहु जब कुंडली में चल रहा होगा अपनी महादशा या अनुकूल किसी ग्रह की महादशा के द्वारा अंतर्दशा में राहु चल रहा होगा तब उसी समय अपनी दशा के दौरान यह रातों रात किस्मत चमका कर स्टार बना देगा,अमीर बना देगा रंक से राजा बना देगा।                                                

 

अब कुछ उदाहरणों से समझते है कैसे।                                            

 

उदाहरण_अनुसार_कन्या_लग्न1:-

कन्या लग्न में राहु, शुक्र बुध गुरु शनि इनमे से किसी राशियों बैठा हो और यह ग्रह प्रबल धन दायक योग में हो या राहु खुद यहा बड़े राजयोग में इन्ही सब ग्रहों से किसी तरह संबंध बनाकर बैठा है तब ऐसी स्थिति में ही राहु आपको रातों रात अमीर, प्रसिद्ध बनाकर सफल बना देगा।                                                               

 

उदाहरण_अनुसार_वृश्चिक_लग्न2:-

वृश्चिक लग्न में अगर रही चंद्र की कर्क राशि या सूर्य को सिंह राशि या गुरु की धनु या मीन राशि या शुक्र की वृष राशि या मंगल की वृश्चिक राशि में राहु बैठा है और राहु इनमे से जिस भी ग्रह की राशि में बैठा है उस राशि का स्वामी राजयोग और धन योग में है जैसे राहु यहां सूर्य की सिंह राशि में बैठा हो और सूर्य राजयोग और धन योग में है तब राहु की महादशा अंतर्दशा के रातों रात किस्मत चमकेगी, रातोरात बड़ी सफलता मिलेगी, बड़े धनपति रही बना देगा।

राहु का नकारात्मक प्रभाव

जन्म कुंडली मे राहु का खराब होना

क्या राहु सच में छप्पर फाड़ के देता है।

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×