शेयर मार्किट करते कई लोग है कई लोगो की ज़िंदगी शेयर मार्केट से बन जाती है तो कई की बिगड़ जाती है तो आज इसी बारे में बात करते है कि शेयर मार्केट से लाभ किन्हें होगा और कौन लोग शेयर मार्केट से लाभ प्राप्त करके ज़िंदगी बना सकते है, कौन लोग धनवान बन सकते है और क्या स्थिति है शेयर मार्केट से पैसा कमाने की।
कुंडली का 5वा भाव शेयर मार्केट का है तो 11वा भाव लाभ का तो दूसरा भाव धन का तो 10वा भाव रोजगार का है तो सूर्य गुरु राहु बुध इनका बलवान होना जरूरी है शेयर मार्केट से लाभ लेने और शेयर मार्केट से ज़िंदगी बन जाये इसके लिए।अब जन्मकुंडली या नवमांश कुंडली या दशमांश कुंडली तीनो में से किसी भी कुंडली मे 5वे भाव या 5वे भाव स्वामी का सम्बन्ध 11वे भाव स्वामी या 11वे भाव से है और दूसरा भाव और दूसरे भाव स्वामी बलवान है ग्रहो में बुध राहु सूर्य गुरु भी शुभ स्थिति में कही न कही 5वे और 11वे भाव से किसी भी तरह दृष्टि या युति से प्रभाव डाल रहे है तब शेयर मार्केट से लाभ होगा और शेयर मार्किट से ज़िंदगी बन जाएगी, मतलब लाइफ सेटल हो जाएगी।
अब कुछ उदाहरणों से समझते है शेयर मार्केट से कौन लाभ ले सकते है और किनकी ज़िंदगी शेयर मार्केट से सेटल हो जाएगी और किनको शेयर मार्केट से लाभ नही होगा आदि।।
उदाहरण_अनुसार_कर्क_लग्न1:-
कर्क लग्न में 5वे भाव स्वामी मंगल बलवान होकर 11वे भाव मे धन स्वामी सूर्य के साथ बैठा है या 5वे भाव स्वामी मंगल लाभ भाव स्वामी शुक्र के साथ संबंध बनाकर बैठा है बुध राहु गुरु बलवान है तब शेयर मार्केट से लाभ होता रहेगा।शेयर मार्किट योगो होने पर शेयर मार्केट के भाव 5वे भाव मे राजयोग बना हुआ है या बन रहा है कुंडली मे तब यहाँ लखपति करोड़पति बन जाएंगे शेयर मार्केट से।।
उदाहरण_अनुसार_कुंभ_लग्न2:-
कुम्भ लग्न में 5वे भाव स्वामी बुध बहुत बलवान होकर लाभ के स्वामी मतलब 11वे भाव स्वामी गुरु या 11वे भाव मे बुध कोई राजयोग बनाकर बैठा है तब शेयर मार्किट से अच्छा लाभ रहेगा।बाकी 11वे भाव स्वामी ग्रह गुरु 5वे भाव मे बैठा है बुध कही न कही 11वे भाव से सम्बंध में है तब भी शेयर मार्केट से लाभ होता रहेगा।।
उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न3:-
मेष लग्न में 5वे भाव स्वामी सूर्यदेव बलवान होकर 11वे भाव स्वामी शनि से सम्बन्ध बनाकर कुंडली अनुसार बलवान होकर बैठे है मतलब शनि सूर्य का शुभ स्थिति में संबध है दोनो बलवान है बुध गुरु राहु बलवान है तब शेयर मार्केट बहुत लाभकारी और भाग्योदय करने वाला, किस्मत चमका देने वाला रहेगा,शेयर मार्केट से शेयर मार्केट कर सकते है।।
शेयर मार्केट से इस तरह रास्ते है लाभ के तब जब जब 5वे और 11वे भाव की या 5वे और 11वे भाव सबन्ध/धन सबन्धी ग्रहो की महादशाएँ अन्तर्दशाये आएगी तब तब बहुत ज्यादा लाभ होगा।।