
अध्यापक बनना आसान है लेकिन अध्यापक कैरियर में सरकारी अध्यापक/सरकारी अध्यापक नौकरी प्राप्त हो जाना यह थोड़ा कठिन काम है सरकारी अध्यापक वही लोग बन पाएंगे जिनकी कुंडलियो में सरकारी अध्यापक के योग होते है इसी बारे में बात करते है सरकारी अध्यापक(Govt.teacher)कौन बन पाएंगे और कब तक आदि।
दसवाँ_भाव कैरियर/सरकारी नौकरी, पाँचवा भाव अध्यापक/शिक्षा, दूसरा भाव बोलने का या समझाने का बोलकर इस कारण यह तीनों भाव जरूरी है अध्यापक बनने के लिए कैसे अब अमझते है कौन लोग अध्यापक बन पाएंगे किस तरह से कुंडली मे सम्बन्ध होने पर।
अध्यापक बनने के लिए जन्मकुंडली या दशमांश कुंडली में सर्वप्रथम 5वे और 9वे भाव स्वामियों और इन भावों की स्थिति बलवान और अच्छी होनी चाहिए साथ ही गुरु और बुध बलवान होने चाहिए और जिस विषय के अध्यापक बनन्त चाहते है उस विषय से संबधित ग्रह भी जैसे अंग्रेजी के अध्यापक बनना चाहते हैं तो अंग्रेजी भाषा के कारक शनि, गणित के अध्यापक बनना चाहते है तो बुध विशेष बलवान होने चाहिए आदि अब दशमांश कुंडली का 10वा भाव और 10वे भाव(कैरियर और कार्यक्षेत्र भाव) स्वामी बलवान होकर 5वे भाव या 5वे भाव(शिक्षा/अध्यापक का भाव या घर) स्वामी से सम्बन्ध बनाकर बैठा है तब अध्यापक तो बन जाएंगे लेकिन अब सरकारी अध्यापक तब ही बन पाएंगे या दसवें भाव या फिर दसवें भाव स्वामी से सरकारी नौकरी ग्रह सूर्य या मंगल गुरु का सम्बन्ध बन रहा होगा या दसवे भाव पर दृष्टि से इन ग्रहो का प्रभाव होगा क्योंकि यह सरकारी ग्रह है सरकारी पद तब ही देंगे जब दसवे भाव से इनका सम्बन्ध कुंडली मे बन रहा होगा।।
कुंडली मे दसवाँ भाव ,दसवें भाव स्वामी अगर बलवान राजयोग में होगा तब बड़े सरकारी अध्यापक बनेगे या अध्यापक बनने के बाद पदौन्नति दिन प्रतिदिन होती रहेगी राजयोग के कारण।
अब कुछ उदाहरणों से समझते है कौन लोग बन पाएंगे सरकारी अध्यापक।
उदाहरण_मीन_लग्न:-
मीन लग्न में दसवे भाव स्वामी बलवान होकर यहाँ 5वे भाव स्वामी बलवान चन्द्रमा से सम्बन्ध बनाकर बैठे है और सूर्य या मंगल का भी सम्बन्ध दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी गुरु से है तब सरकारी अध्यापक(Govt.Teacher)बन जायेंगे।।
उदाहरण_तुला_लग्न:-
तुला लग्न में दसवें भाव स्वामी चन्द्रमा है अब चन्द्रमा बलवान होकर 5वे भाव के स्वामी यहाँ बलवान शनि से सम्बन्ध बनाकर बैठे है और इस सम्बन्ध में बलवान शुभ सूर्य का भी सम्बन्ध बन रहा है जन्मकुंडली या दशमांश कुंडली मे तब सरकारी अध्यापक बन जाएंगे, यहाँ दूसरे भाव(वाणी या बोलने के भाव)स्वामी मंगल भी दसवे भाव को देख रहे हैं या दसवे भाव स्वामी चन्द्रमा से सम्बन्ध में है तब सोने पर सुहागा वाली बात होगी बहुत ज्यादा शक्तिशाली और अच्छी स्थिति अध्यापक बनने के लिए बन जाएगी।।।
उदाहरण_मिथुन_लग्न:-
मिथुन लग्न में दसवे भाव स्वामी बृहस्पति बलवान और शुभ होकर 5वे भाव स्वामी बलवान शुभ शुक्र से सम्बन्ध बनाकर बैठे है इस सम्बन्ध में बलवान सूर्य का भी सम्बन्ध है या जन्मकुंडली में न बनकर दशमांश कुंडली मे सरकारी अध्यापक योग बन रहे है तब सरकारी अध्यापक(Govt.Teacher)बन जाएंगे।।