Sshree Astro Vastu

जीवन साथी

 नवांश कुंडली का लग्नेश यदि उच्च का है या स्वगृही है या मित्र भाव में है, तो जातक का जीवन-साथी अच्छे चरित्र का और एक अच्छा व्यक्ति होगा। यदि नवांश लग्न का स्वामी केन्द्र में है तो जातक का विवाह जल्दी होगा, यदि त्रिकोण में स्थिति है तो विवाह उपयुक्त समय पर होगा और यदि नवांश लग्न का स्वामी दुःस्थान पर है तो जातक के विवाह में विलम्ब होगा। यदि नवांश लग्न का स्वामी नीच राशि में है तो जीवन साथी अच्छा व्यक्ति नहीं होगा। और यदि नवांश लग्न का स्वामी उच्च का है तो जीवन-साथी एक बहुत अच्छा व्यक्ति होगा।

 

जीवन-साथी की प्रकृति

 

जीवन साथी के अन्दर उस भाव-स्वामी जैसी विशेषताएं होंगी जिस भाव में नवांश लग्न का स्वामी स्थित है। दूसरे शब्दों में कहें तो नवांश लग्न के स्वामी का राश्येश जीवन-साथी के चरित्र का निर्णय करता है। उदाहरणार्थ, नवांश लग्नेश का राश्येश यदि चन्द्रमा है, तो जीवन-साथी सदैव खुश रहेगा, हर व्यक्ति उसे प्यार करेगा, वह कृषि में कुशल होगा, बहुत बातूनी होगा, तरल पेय का शौकीन होगा।

नवांश लग्न के स्वामी से जातक की प्रकृति

 

  • नवांश लग्न स्वामी यदि मंगल है तो जातक अमीर, बहादुर, सामान्य नैन नक्श वाला, सैक्स सम्बन्धी मामलों में विशेष रुचि रखने वाला, ईश्वर की आराधना करने में कोई रुचि नहीं रखने वाला, कंजूस, पित्त-प्रकृति वाला होगा।

 

  • नवांश लग्न का स्वामी यदि बुध है तो जातक की आंखें बड़ी सुंदर होंगी, घुंघराले बाल होंगे, चौड़ी छाती, जो कि प्यार और स्नेह से भरपूर होगी। व्यापार में कुशल, अमीर, बुद्धिमान, शिक्षित, प्रसन्न रहने वाला, मंहगे आभूषणों और कपड़ों में रुचि रखने वाला होगा। उसका कोई दुश्मन नहीं होता।

 

  • नवांश लग्न का स्वामी यदि गुरु है तो जातक का आकर्षक व्यक्तित्व, आकर्षक आंखें, बुद्धिमान, पक्षपात रहित दृष्टिकोण, बहादुर, अमीर, लोगों का प्यारा, कलात्मकता की ओर झुकाव, स्त्रियों के द्वारा आदरणीय होता है। उसके बच्चे और मित्र अच्छे लोग होते हैं।
  • नवांश लग्न का स्वामी यदि शुक्र है तो अत्यधिक अमीर, सफल, आध्यात्मिकता की ओर झुकाव, अच्छे कर्म करने वाला, अच्छे बच्चे, अनेक वाहन, बहुत संगति पाने वाला।

 

  • नवांश लग्न का स्वामी यदि शनि है तो जातक स्वतन्त्र होगा, उच्च प्रतिभा, कृष शरीर, क्रोधी स्वभाव, धार्मिक मामलों में कोई रुचि नहीं रखेगा, वह मुकदमे में या चोरी में काफी धन खो सकता है।
Share This Article
error: Content is protected !!
×