Sshree Astro Vastu

शौर्य दिवस : 6 दिसम्बर

🛕आप सभी को 6 दिसंबर शौर्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

🛕आज ही के दिन सन् 1992 में लाखों कारसेवकों ने अयोध्या में एकजुट हो कर 1526 से  रामजन्मभूमि पर बने बाबरी ढांचे के कलंक को ध्वस्त किया था। उसका निशान तक मिटा दिया गया था और एक-एक ईंट उठा ले गए थे।

 

🛕सदियों बाद हिन्दुओं की प्रतीक्षा समाप्त हुई और राममंदिर के भूमिपूजन के बाद रामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर का निर्माण हो गया है।

🛕 अगर 1992 में कारसेवा न हुई होती, कारसेवकों ने बलिदान न दिया होता तो आज दृश्य कुछ और ही होता।

 

🛕 हम अमर बलिदानीयों के सदैव आभारी रहेंगे।

🛕 इस शुभ दिन पर हम अनेक अमर बलिदानियों के साथ गुम्बद पर सबसे पहले चढ़ कर भगवा लहराने वाले वीर अमर बलिदानी राम कोठारी और शरद कोठारी जी और इन जैसे सभी अमर बलिदानियों को हम को शत शत नमन करते हैं और वर्तमान एवं भावी पीढियां इनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगी। 

 

जय श्री राम🚩

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×