जो समाज अपनी संख्या तक नहीं बढ़ा सकता उसको क्यूँ कोई राजनीतिक दल महत्व देगी!!!
जोकतंत्र में तो संख्या महत्व रखती हैं!!!
भारत की कुल जनसंख्या में मुस्लिम आबादी 2001 में 13.4% थी जो 10 साल बाद बढ़कर 24.2% हो गई। वहीं, इस एक दशक में हिंदुओं कुल जनसंख्या में आबादी 80.45% से घटकर 79.8% हो गई।
2021 की जनसंख्या का census तो हुआ ही नही… या जान-बूझकर किया नहीं???
वृद्धाश्रम हिन्दू समाज में ही क्यूँ होते हैं???
क्यों बेटे के विवाह पश्चात ही माता पिता को वृद्धाश्रम जाना पडता हैं???
यानी बहु ही जिम्मेदार हैं वर्ना बेटे विवाह पूर्व ही अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम भेज देते!!!
आधुनिक समाज का घिनोना सच
मेरी छोटी बेटी — ——न्यूयॉर्क में है।
मेरा छोटा बेटा——– शिकागो में है।
मेरा बडा बेटा ओर बहू —- टोरंटो में है।
मेरी बेटी ओर जवाई– सेट लुडस में है।
अरे वाह बहुत खूब ! आप बहोत खूशकिस्मत वाले हो। लेकिन आप किसके पास रहते हो?
मैं वृद्धाश्रम में हूं !
आज आप में 1 से अधिक बच्चों को पालने का सामर्थ्य नहीं …
तो 30 वर्ष बाद … आपका 1 बच्चा आप 2 वृद्धों और अपने परिवार का बोझ कैसे उठा लेगा ?
परिवार बचाओआनंद ही आनंद
जो समाज kashmir_files, kerala story से नहीं जागा वो क्या रजाकार से जागेगा???
सोये हुए को जगाया जा सकता है परंतु सोने का ढोंग करने वालों को कैसे जगाएंगे ???