सुधा मूर्ति, जो कि सियासत, समाजसेवा और व्यापार जगत में एक प्रमुख नाम हैं. अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं. वे और उनके पति नारायण मूर्ति, जो इंफोसिस के को-फाउंडर और अरबपति व्यवसायी हैं, दोनों ही अरबों रुपये के मालिक होते हुए भी सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं.
हाल ही में सुधा मूर्ति ने अपनी सादगी का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया जब वे प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भाग लेने पहुंचीं. इस दौरान उनके पास केवल एक छोटा सा बैग था,
जो उन्होंने अपने कंधे पर टांग रखा था. यह दृश्य आमतौर पर अरबपतियों और बड़े बिजनेस लीडर्स से भिन्न था, जो आमतौर पर बड़ी संख्या में बैग और सामान लेकर यात्रा करते हैं.