छोटा सा पौधा हूं मैं
यदि आप ऐसा कहेंगे तो मैं मर जाऊँगा
मुझे खूब पानी पिलाओ
मैं जीवन भर आपके लिए काम आऊंगा।’
मुझे जीवन दान दिया तो
मैं तुम्हें प्राणवायू दूँगा
तुमने मुझे बचा लिया तो
मैं तुम्हारे देवताओं के लिये फूल दूँगा
अगर मुझे फुलाया तो
मैं तुम्हारे बच्चों को फल दूँगा
चिलचिलाती धूप में
मैं तुम्हारे परिवार को छाया दूँगा
तुम्हारे छोटे बच्चो को
मेरे कंधो पर झौंका दु॑गा
तुम्हारे प्यारे पंछियों को प्यार भरा मैं घौंसला दुंगा
अगर आप कभी बीमार पड़ जाएं
आपकी दवा के लिए काम आऊंगा
भले ही मैं बेईमान हो जाऊं मैं
आख़िर मैं तुम्हारे चिता मे काम आऊंगा
एक छोटा सा पौधा मुझे पेड़ बनने दो