Sshree Astro Vastu

क्षणिक आवेश को नियंत्रण में रखे

एक साँप, एक बढ़ई की औजारों वाली बोरी में घुस गया। घुसते समय, बोरी में रखी हुई बढ़ई की आरी उसके शरीर में चुभ गई और उसमें ज़ख्म लग गया, जिस से उसे दर्द होने लगा और वह बेचैन हो उठा।

गुस्से में उसने, उस आरी को अपने दोनों जबड़ों में जोर से दबा दिया।

अब उसके मूँह में भी ज़ख्म हो गया और खून निकलने लगा।

अब इस दर्द से परेशान हो कर, उस आरी को सबक सिखाने के लिए, अपने पूरे शरीर को उस साँप ने उस आरी के ऊपर लपेट लिया और पूरी ताकत के साथ उसको जकड़ लिया। इस से उस साँप का सारा शरीर जगह जगह से कट गया और वह मर गया.

ठीक इसी प्रकार कई बार, हम तनिक सा आहत होने पर आवेश में आकर सामने वाले को सबक सिखाने के लिए, अपने आप को अत्यधिक नुकसान पहुंचा देतें हैं। अचानक आवेश मे आकर बिना सोचे समझे कोई काम नही करना चहिए क्योकि विवेक शून्यता सबसे बड़ी वीपतीयो का घर होती हैं ।

आवेश को नियंत्रण में रखें ।

Share This Article
error: Content is protected !!
×