Sshree Astro Vastu

माला के बिना कैसे करें जप ?

करमाला

अगर आपके पास जप माला नही है तब भी आप “करमाला” का प्रयोग करके जप कर सकते हैं। बस इसमें देवी और देवताओं के लिए करमाला करने की विधि अलग है।

 

जैसे नीचे दिये गए चित्र में देव मंत्रों का जप करने की करमाला दी गयी है

 

 

1 शक्ति मंत्र या देवी मंत्र की करमाला करने के लिए आपको नीचे दिए गए क्रम में जप करना होता है इसी तरह दस बार जप करने से 100 की संख्या पूरी हो जाएगी, 8 की संख्या पूरी करने के लिए पुनः दूसरे चित्र के अनुसार जप करें।

इस तरह मंत्र की 108 संख्या आप माला के अभाव में भी पूरी कर सकते हैं।

 

2 अङ्गुल्यये च यज्जप्तं यज्जप्तं मेरुलङ्घनात् । पर्वसन्धिषु यज्जप्तं तत्सर्वं निष्फलं भवेत् ॥

अँगुलियों के अग्रभाग तथा पर्व की रेखाओं पर और सुमेरु का उल्लङ्घन कर किया हुआ जप निष्फल होता है।

इसलिए माला करते समय भी सुमेरु को पार नही करते बल्कि वहां से पलट जाते हैं।

 

3 यस्मिन् स्थाने जपं कुर्याद्धरेच्छक्रो न तत्फलम् । तन्मृदा लक्ष्म कुर्वीत ललाटे तिलकाकृतिम् ।।

जहाँ पर जप किया जाता है, उस स्थान की मृत्तिका जप के अनन्तर मस्तक पर लगाये अन्यथा जप का फल इन्द्र ले लेते हैं |

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×