Sshree Astro Vastu

ऋग्वेद के अनुसार जो अनाज खेतों मे पैदा होता है, उसका बंटवारा तो देखिए

1- जमीन से चार अंगुल भूमि का,

 

2- गेहूं के बाली के नीचे का पशुओं का,

 

3- पहली फसल की पहली बाली अग्नि की,

 

4- बाली से गेहूं अलग करने पर मूठी भर दाना पंछियो का,

5- गेहूं का आटा बनाने पर मुट्ठी भर आटा चीटियों का,

 

6- चुटकी भर गुथा आटा मछलियों का,

 

7- फिर उस आटे की पहली रोटी गौमाता की,

 

8- पहली थाली घर के बुजुर्गो की

9- फिर हमारी थाली,

 

10- आखिरी रोटी कुत्ते की,

 

ये हमें सिखाती है, हमारी सनातन संस्कृति।

मुझे गर्व है कि मैं इस संस्कृति का हिस्सा हूँ…….

 

 

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×