बोतल 750 एमएल की है और सिलेंडर 14.50 किलो का है.
750 एमएल की एक बोतल की कीमत करीब 1300 रुपये है.
तो 14.5 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 900 रुपये है
1300 रुपये की इस बोतल को तीन लोग दो घंटे में खाली कर देते हैं…
और 900 रुपये के एक सिलेंडर को ख़त्म करने में तीन लोगों को लगभग 40 दिन लगते हैं।
खास यह कि ये तीनों 1300 रुपये की बोतल को दो घंटे में खाली करते हुए 900 रुपये के सिलेंडर के लिए होड़ कर रहे हैं.
हैरानी की बात तो ये है कि पूरे देश में उस 900 रुपए के सिलेंडर से तीन गुना ज्यादा खपत सिर्फ हमारे महाराष्ट्र में है.
कल को उस बोतल की कीमत 2000 रुपए भी हो जाए तो भी कोई इसके ख़िलाफ़ कुछ नहीं करेगा.
लेकिन अगर वह सिलेंडर 900 रुपये से 950 रुपये हो जाए तो हर तरफ हंगामा मच जाता है.
एक हकीकत