
संघर्ष कब खत्म होगा जीवन से और कैसे खत्म हो सकता है इसी विषय पर आज बात करते है कि जिनके जीवन मे संघर्ष है या हो रहा है तो कब तक खत्म होगा और अच्छा समय शुरू होगा आदि।संघर्ष एक ऐसा रास्ता जहाँ कोशिश होती रहती है लेकिन कुछ खास फल नही मिलता।आज इसी विषय पर बात करते है कि यदि हर चीज को लेकर जीवन से जुड़े हर पहलू को लेकर जीवन में संघर्ष हो रहा है या है तो कब खत्म होगा और कैसे खत्म हो सकता है साथ ही संघर्ष कम हो जाएगा या पूरी तरह से खत्म हो जाएगा आदि इसी पर बात करते है।
जन्मकुंडली में शुभ और कुछ अच्छे योग या राजयोग है और लग्न लग्नेश अच्छी स्थिति में है साथ ही भविष्य में जल्द आने वाली ग्रह दशा अनुकूल है तब संघर्ष खत्म हो जायेगा, क्योंकि यह सब स्थितियां संघर्ष को खत्म करेगी साथ ही वर्तमान भविष्य में आने वाली ग्रहदशाओ का समय अनुकूल है लाभ देने की स्थिति में है तब संघर्ष खत्म हो जायेगा , वरना संघर्ष करने वाले शुभ योग ग्रहो के है तब उपाय करके ही शुभ समय के लिए संघर्ष से मुक्ति मिलकर सफलता प्राप्ति और भाग्योदय के रास्ते खुल जाएंगे।अब उदाहरणों से समझते है कैसे?
उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न1:-
सिंह लग्न में लग्नेश सूर्य बलवान और अच्छी स्थिति में है साथ ही शुभ और सफलता प्राप्ति योग ग्रहो के द्वारा बने है और शुभ समय ग्रहो का आ रहा है या चल रहा है तब संघर्षकारी जीवन से मुक्ति मिल जायेगी, अच्छी सफलता मिलकर भाग्योदय होगा।।
उदाहरण_अनुसार_कन्या_लग्न2:-
कन्या लग्न में लग्नेश बुध है दसवे भाव का स्वामी भी है अब यहाँ किसी एक या दो चीजो के लिए संघर्ष हो रहा है या हर तरह से संघर्ष है तब यहाँ कुंडली में शुभ योग बने है ,ग्रह शुभ स्थिति में बैठे है और वर्तमान चल रही अंतरदशा भी सामान्य ठीक है और जल्द भविष्य में आने वाली ग्रहदशा भी बहुत ज्यादा अनुकूल है तब निश्चित ही संघर्ष, संघर्षकारी जीवन से मुक्ति मिलकर भाग्योदय, जीवन में अच्छा परिवर्तन सफलता देने वाला हो जायेगा।।
संघर्ष ख़त्म करने वाले योग है, संघर्ष ख़त्म होने के ग्रहयोग है लेकिन समय अभी कमजोर है तब उपाय करके ग्रहो के समय को बलवान करके संघर्ष भी ख़त्म हो जाता है।