Sshree Astro Vastu

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

शेयर मार्केट के क्या योग कुंडली मे है ?

आज के समय मे कई लोग शेयर मार्केट का काम करते है लेकिन कई लोगो को इसमे बहुत लाभ होता रहता है तो कई लोगो को केवल नुकसान का मामूली सा धन लाभ ही हो पाता है आज इसी बारे में बात करते है कि शेयर मार्केट के क्या योग कुंडली मे है और क्या शेयर मार्केट से धनलाभ होगा और किस तरह के शेयर लेने से लाभ होगा और कब कब अच्छा समय है शेयर मार्केट के लिये और कौन लोग कर सकते है शेयर मार्केट बात करते है अब।

कुंडली का 5वा भाव शेयर बाजार का है तो 11वा भाव शेयर बाजार से होने वाले लाभ का हैं तो दूसरा भाव धन का हैं इसी कारण इन तीनो भावो का कुंडली मे शुभ और बलवान स्थिति में होकर आपस मे सम्बन्ध बनना शेयर मार्केट से अच्छा धन लाभ देगा, इन भावों के बीच सम्बन्ध होने के साथ साथ शेयर मार्केट का कारक राहु, धन ग्रह गुरु व बिजनेस ग्रह बुध भी कुंडली मे बलवान और शुभ होकर बैठेंगे तब शेयर मार्केट पर अच्छा प्रभाव देंगे।अब 5वे भाव और 5वे भाव से किस तरह के शेयर मार्केट कारक शेयर ग्रहो का प्रभाव है उसी तरह के शेयर लेने से शेयर मार्केट फायदा देगा।अब 5वे भाव और 5वे भाव स्वामी शेयर मार्केट सम्बन्धी जब जब ग्रह दशाये चलती है या ग्रहदशाये आएगी तब ज्यादा लाभ होता है

अब उपरोक्त सभी बातों को उदाहरणो से समझते है और समझते है कौन कर सकते है शेयर मार्केट, किस तरहक शायरों से होगा लाभ और कब कब आदि।।                                    

उदाहरण_अनुसार_वृष_लग्न 1:-

 

वृष लग्न में 5वे भाव(शेयर मार्केट भाव)स्वामी बुध बलवान होकर 11वे भाव मे जाकर बैठकर राजयोग बनाये या 11वे भाव स्वामी गुरु के साथ अच्छी स्थिति में बैठा है और राहु गुरु बुध तीनों ही कुंडली मे बलवान है तब शेयर मार्केट आपके खूब धनलाभ देगा अब माना इस तरह शेयर मार्केट योग बन गए अब शेयर मार्केट ग्रहो गुरु बुध से शनि का भी संबन्ध हो या है तब शनि तेल, गैस के शेयरों का कारक है तो तेल, गेस के शेयरों को लेने से धनलाभ होगा।।                              

उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न 2:-

सिंह लग्न में 5वे भाव स्वामी गुरु बलवान होकर लाभ व धन स्वामी बुध के साथ सम्बन्ध में हैं और राहु भी बलवान स्थिति में हैं तब शेयर मार्केट से धनलाभ स्थिति आपके बनी हुई हैं अब यहाँ 5वे भाव से जिस तरह के ग्रहो का सम्बंध होगा उन्ही ग्रहोसे सम्बंधित शेयरों को लेने से फायदा होगा, मुनाफा होगा।।                                                     

उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:-

धनु लग्न में शेयर मार्केट भाव5वे भाव स्वामी मंगल बलवान होकर 11वे भाव स्वामी शुक्र से सम्बन्ध बनाकर बैठे हैं या मंगल बलवान होकर 11वे भाव मे बैठा हैं शुभ स्थिति में और 11वे भाव स्वामी शुक्र बलवान होकर राहु से सम्बंध में हैं तब शेयर मार्केट से लाभ होगा अन्यथा नही।।                                                                    

11वे और 5वे और इन्ही भावो से संबंधित ग्रहो की दशाओं के आने पर ज्यादा सफलता शेयर से धनलाभ लेने में मिलेगी।।

 

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×