Sshree Astro Vastu

ग्रह रहस्यम

बहुत सी कुंडलियों के अध्यन मैं यह सामने आया है की कोई एक ग्रह फिल्म के हीरो की तरह जातक को कदम कदम पर स्पोर्ट करता है।

वह एक ग्रह ही जातक की जिंदगी की फिल्म मैं अहम भूमिका निभा रहा होता है जिसकी वजह से जातक कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी जिंदगी जी रहा होता है।

कुछ ग्रह कुंडली मैं जबरदस्त विलेन का रोल निभा रहे होते हैं जो कदम कदम पर जातक के सामने मुसीबतों के पहाड़ खड़े करने का काम करते रहते हैं। वह एक ग्रह स्पोर्ट करने वाला किसी भी भाव से संबंधित ग्रह हो सकता है उसी तरह आपको बर्बाद और आपको मुसीबतों मैं फसाने वाला ग्रह भी किसी भी भाव से संबंधित हो सकता है।किसी की कुंडली मैं दो तीन हीरो होते है जातक की स्पोर्ट करने के लिए।लेकिन यह तय है की हर कुंडली मैं एक हीरो जरूर होता है और एक विलेन भी जरूर होता है।

Upcoming Course

जिंदगी भर इस हीरो और विलेन के बीच जंग चलती रहती है।

एक आपको सभी खुशियां और सभी सुख साधन देने का काम करता है और आपको मुसीबतों से बचाता है

दूसरा आपको बर्बाद करने और आपको मुसीबतों मैं फसाने का काम करता रहता है क्या आप जानना चाहते हो की आपकी कुंडली मैं आपके स्पोर्ट मैं कितने हीरो है और कोन विलेन है।

लेकिन यह जानकारी कुंडली के अध्यन से मिल पाएगी

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×