स्नान का मर्म: विश्वास की परीक्षा हरिद्वार का पावन तट। पतित पावनी माँ गंगा अपने पूरे वेग और कल-कल निनाद के साथ बह रही थीं। घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा था। "हर-हर गंगे" और "हर-हर महादेव" के जयकारों से आकाश गूंज रहा था। स्वयं देवाधिदेव महादेव और जगत जननी माँ पार्वती मानवीय रूप धारण कर इस कोलाहल के बीच भ्रमण कर रहे थे। माँ पार्वती की दृष्टि उन हजारों लोगों पर पड़ी जो गंगा में डुबकी लगाकर बाहर आ रहे थे। उनके शरीर गीले थे, माथे पर चंदन था, और मुख पर मंत्र। किन्तु, माँ पार्वती तो अंतर्यामी थीं; वे मनुष्यों के भीतर झाँक सकती थीं।उन्होंने बड़े आश्चर्य और वेदना के साथ महादेव से पूछा, "हे प्राणनाथ! देखिये, सहस्त्रों मनुष्य गंगा में स्नान करके निकल रहे हैं। शास्त्रों में तो गंगा को पापनाशिनी कहा गया है, फिर भी इनके चेहरों पर वो तेज क्यों नहीं है? इनके चित्त अब भी काम, क्रोध, लोभ और पाप से मलिन क्यों दिखाई दे रहे हैं? क्या कलयुग में गंगा का सामर्थ्य क्षीण हो गया है?" शिवजी मंद-मंद मुस्कुराए और बोले, "प्रिये! गंगा का सामर्थ्य आज भी वही है और अनंत काल तक वही रहेगा। समस्या गंगा में नहीं, स्नान करने वालों में है। इनमें से किसी ने भी वास्तव में 'गंगा स्नान' किया ही नहीं है, तो भला पाप कैसे धुलें?" पार्वती जी ने विस्मित होकर कहा, "आप यह कैसी पहेली बुझा रहे हैं प्रभु? अभी तक इनके वस्त्रों से जल टपक रहा है, शरीर भी नहीं सूखे हैं, और आप कहते हैं इन्होंने स्नान नहीं किया?" महादेव ने गम्भीर स्वर में कहा, "ये केवल जल में शरीर भिगोकर आए हैं, मन को नहीं डुबोया। चलो, तुम्हें इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देता हूँ।" अगले दिन, महादेव की लीला से आकाश में घने काले बादल छा गए। मूसलाधार वर्षा होने लगी। हरिद्वार की गलियाँ पानी से लबालब हो गईं और रास्तों पर गहरा, लपटीला कीचड़ जमा हो गया। एक चौड़े रास्ते के बीचों-बीच एक गहरा गड्ढा था। शिवजी ने लीला रची—वे एक अति वृद्ध, जर्जर और असहाय बूढ़े का रूप धारण कर उस कीचड़ भरे गड्ढे में जा गिरे। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कोई राहगीर चलते-चलते गिर पड़ा हो और अब निकलने में असमर्थ हो। माँ पार्वती को उन्होंने एक साधारण, चिंतित स्त्री का रूप दिया और गड्ढे के किनारे बैठा दिया। शिवजी ने उन्हें समझाया, "देवी! तुम्हें केवल इतना करना है कि आने-जाने वालों से सहायता की गुहार लगानी है। कहना कि मेरे वृद्ध पति गिर गए हैं, कोई पुण्यात्मा इन्हें बाहर निकाल दे।" और फिर शिवजी ने वह शर्त बताई जो इस लीला का सार थी:"जब भी कोई मुझे निकालने के लिए हाथ बढ़ाए, तो उसे रोककर कहना— 'भाई! मेरे पति सर्वथा निष्पाप हैं। इन्हें केवल वही व्यक्ति स्पर्श करे जिसने जीवन में कोई पाप न किया हो और जो अभी गंगा स्नान से पूर्णतः पवित्र हो गया हो। यदि कोई पापी इन्हें छुएगा, तो वह उसी क्षण जलकर भस्म हो जाएगा।'" Playlist 3 Videos Sshree Astro Vastu | Health Testimonial | Shivani 1:03 Sshree Astro Vastu | Career - Review| Ajay Sarwankar 5:22 Sshree Astro Vastu | Health, Education, Family Matter - Review | Mamta Jain 1:53 पार्वती जी 'तथास्तु' कहकर किनारे बैठ गईं। गंगा स्नान करके लौटने वालों की भीड़ आनी शुरू हुई। माँ पार्वती ने करुण स्वर में पुकारना शुरू किया, "हे धर्मपरायण जनों! कोई मेरे वृद्ध पति की रक्षा करो! ये इस कीचड़ में फँस गए हैं, कोई पुण्यात्मा इन्हें सहारा दे!" एक सुंदरी युवती को इस अवस्था में देख कई लोग रुके। * कुछ के मन में दया आई, तो कुछ के मन में पाप। * कुछ कानून के पचड़े के डर से कतरा कर निकल गए। * कुछ ने उपहास किया, "अरे बुढ़िया, मरने दे बुड्ढे को, क्यों रो रही है?" फिर कुछ सज्जन और धर्मभीरु लोग आगे आए। वे वास्तव में सहायता करना चाहते थे। उन्होंने हाथ बढ़ाया, लेकिन जैसे ही पार्वती जी ने अपनी शर्त रखी— "ठहरिये! यदि आप निष्पाप हैं तभी हाथ लगाइएगा, अन्यथा आप भस्म हो जाएंगे!"—वे ठिठक गए। उनके कदम पीछे हट गए। वे मन ही मन सोचने लगे: > "हम गंगा तो नहा आए हैं, पर क्या सच में हमारे पाप धुल गए? मैंने कल ही झूठ बोला था... मैंने किसी का दिल दुखाया था। गंगा स्नान तो रस्म है, पर अंदर तो मैं वही हूँ। कहीं सच में भस्म हो गया तो? कौन रिस्क ले?" सुबह से शाम हो गई। सैकड़ों लोग आए, शर्त सुनी, अपने पापों को याद किया, और मृत्यु के भय से सिर झुकाकर चले गए। किसी को भी अपनी पवित्रता पर, या गंगा की शक्ति पर पूर्ण विश्वास नहीं था। शिवजी ने कीचड़ से ही मुस्कुराते हुए पार्वती जी की ओर देखा, "देखा उमा? आया कोई सच्चे हृदय वाला?" संध्या गहराने लगी थी। तभी एक नौजवान, हाथ में लोटा लिए, मस्ती में झूमता हुआ, "हर-हर गंगे!" गाता हुआ वहां से निकला। उसे देख पार्वती जी ने फिर वही गुहार लगाई। युवक का हृदय करुणा से भर गया। उसने आव देखा न ताव, तुरंत अपना लोटा रखा और वृद्ध को निकालने के लिए गड्ढे में उतरने लगा।पार्वती जी ने उसे तुरंत रोका, "बेटा रुको! यदि तुम सर्वथा निष्पाप नहीं हो, तो मेरे पति को छूते ही तुम जलकर राख हो जाओगे!" यह सुनते ही वह युवक जोर से हँसा। उसके चेहरे पर भय की लकीर तक न थी। उसने दृढ़ता और उत्साह के साथ कहा: "माता! यह आप कैसी शंका कर रही हैं? क्या आपको नहीं दिखता कि मैं अभी-अभी पतित पावनी माँ गंगा की गोद से नहाकर आ रहा हूँ? अरे, गंगा में डुबकी लगाने के बाद भी क्या कोई पाप शेष रह सकता है? गंगाजल का स्पर्श होते ही सारे पाप वैसे ही नष्ट हो जाते हैं जैसे सूर्य के निकलते ही अंधकार! आप निश्चिंत रहें, मैं पवित्र हूँ क्योंकि मैं गंगा पुत्र हूँ!" इतना कहकर उस युवक ने पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ वृद्ध रूपी शिवजी को अपनी बांहों में भरकर कीचड़ से बाहर खींच लिया। जैसे ही युवक ने उन्हें बाहर निकाला, शिव और पार्वती ने उसे अपना अधिकारी भक्त समझकर अपने वास्तविक दिव्य स्वरूप में दर्शन दिए। शिवजी ने पार्वती जी की ओर देखा और कहा, "प्रिये! सुबह से जितने लोग गुजरे, उनमें से केवल इसी एक ने वास्तव में 'गंगा स्नान' किया है। बाकी सब तो केवल शरीर धोकर चले गए।" दुख और पाप का नाश केवल पानी में डुबकी लगाने से नहीं होता। वह होता है उस अटूट विश्वास से कि "ईश्वर की शरण में आने के बाद मैं शुद्ध हो गया हूँ।" जो लोग बिना श्रद्धा के, केवल दिखावे या रस्म अदायगी के लिए तीर्थ करते हैं, वे वैसे ही लौटते हैं जैसे गए थे। फल उसी को मिलता है, जिसकी भावना में बल होता है। माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के समान होती है । माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के समान होती है । 🔊 Listen to this माघ शुक्ल सप्तमी : यस्यां तिथौ रथं पूर्वं प्राप देवो दिवाकरः॥सा तिथिः कथिता विप्रैर्माघे या रथसप्तमी॥ तस्यां दत्तं हुतं चेष्टं सर्वमेवाक्षयं मतम्॥ सर्वदारिद्र्यशमनं भास्करप्रीतये मतम्॥ भगवान सूर्य जिस तिथि को पहले-पहल रथ पर आरूढ़ हुए, वह ब्राह्मणों द्वारा माघ मास की सप्तमी बताई गयी है, जिसे रथसप्तमी कहते हैं। उस तिथि को दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ सब अक्षय माना जाता है। वह सब प्रकार की दरिद्रता को दूर करने वाला और भगवान सूर्य की प्रसन्नता का साधक बताया गया है। *माघ शुक्ल गंगा से भी है ज्यादा पवित्र क्यों हैं नर्मदा नदी? गंगा से भी है ज्यादा पवित्र क्यों हैं नर्मदा नदी? 🔊 Listen to this हिंदू धर्म के सभी पवित्र तीर्थ क्षेत्र नदी के तट पर बसे हैं। पहाड़ों पर माता रानी का डेरा है। समुद्र तटों पर श्रीहरि का क्षेत्र व्याप्त है। भारत की प्रमुख पवित्र नदियां 12 हैं- गंगा, यमुना, सरस्वती, सिंधु, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा, क्षिप्रा, गोदावरी, महानदी़, वितस्ता और ब्रह्म पुत्र। इसमें नर्मदा को सबसे पवित्र माना जाता है। नर्मदा को पवित्र माने जाने के कई कारण हैं। उन्हीं कारणों में से जानते हैं कुछ कारण। ‘गंगा कनखले पुण्या, कुरुक्षेत्रे सरस्वती, ग्रामे वा यदि वारण्ये, पुण्या सर्वत्र आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले | Join Our Whatsapp Group