शास्त्रों और ऋषि मुनियों की सुंदर खोज। सूर्य का प्रवेश मघा नक्षत्र मघा नक्षत्र में हो, और मघा नक्षत्र वर्षा हो तो वह वर्षा का पानी तोला सोना है । जैसे सोना एक तोला कितना किमती होता है ऐसा ! उसको भर के रख दो बस 2-2 बूंद आँखों में डालो । आंखों की सभी बीमारियों में लाभदायी है। मघा नक्षत्र मघा नक्षत्र का पानी पीने में आए तो बच्चों के पेट की कृमि की समस्या गायब हो जाएगी और बच्चे हृष्टता पुष्टता आएगी । मघा नक्षत्र का पानी पीने में काम लाओ, भोजन आदि बनाओ तो बहुत-बहुत फायदा होगा । औषधियों का सार-सार है मघा नक्षत्र का पानी । मघा नक्षत्र के पानी की महीमा बहुत बड़ी, लंबी-चौड़ी है ।
अब मघा नक्षत्र के पानी को इकट्ठा करने के लिए 17/08/2023 13.32 से 31/08/2023 15:54 बजे तक मघा नक्षत्र के 13 दिनों में स्टील का बर्तन हो, कांच के हो। 18 अगस्त से 30 अगस्त तक का जो पानी है उसे संग्रहित करो। इन 13 दिनों में जब भी बारिश हो, जितना हो सके मघा नक्षत्र के बारिश का पानी इकट्ठा कर लें । इन 13 दिनों में खुले मैदान में ताँबा, पीतल, काँसा या स्टील के पात्र इस प्रकार रखें कि वर्षा का जल सीधे आपके द्वारा रखे गए पात्रों में भर जाए । 12 महिने मघा नक्षत्र का पानी पड़ा रहे , कुछ नहीं होता जैसे गंगाजल। मघा नक्षत्र का पानी गंगा जल माना जाता है। 18 अगस्त से 30 अगस्त तक मघा नक्षत्र का जो पानी है उसे संग्रहित करो । बड़ा कीमती काम करेगा । और उसके लिए तो बोलते है माँ का परोसा तृप्ति देता है। माँ जब बच्चे को अच्छी तरह से परोसती है तो वह बच्चे को तृप्ति देता है । ऐसे ही मघा नक्षत्र की वर्षा का जल जीवन को तृप्त करता है । मघा के बरसे, माता के परसे । जैसे माता परोसती है, ऐसे ही मघा नक्षत्र का जल तृप्त करता है लोगों को। इसका फायदा उठाओ । पड़ोसी को भी बताओ । बिना औषधि के घर के लोग तंदुरुस्त रहे । ऐसा कीमती है मघा नक्षत्र के दिनों की वर्षा का पानी ! मघा बरसा, सोना बरसा ।