Sshree Astro Vastu

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

कागभुषंडी और पितृपक्ष

कौवे के रूप मे दिखने वाले कागभुषंडी जी प्रभु श्रीराम के बहुत बड़े भक्त थे और इन्हें यह वरदान प्राप्त था कि वो समय और टाइम के बाहर जा सकते थे यानि कि पूर्व मे क्या घटित हुआ और भविष्य मे क्या घटित होगा वो सब देख सकते थे वो समय / टाइम के बनने बिगड़ने की स्थिति को देख सकते थे।

 

इसलिए उन्होंने महाभारत 11 बार और रामायण 16 बार देखा था वो भी बाल्मिकि जी द्वारा रामायण और वेदव्यास जी द्वारा महाभारत लिखे जाने से पहले, क्योंकि ये अपने पूर्व जन्म मे कौवा थे और सबसे पहले राम कथा भगवान शंकर ने माता पार्वती जी को सुनायी थी तो इन्होंने भी सुन लिया था और मृत्यु के उपरांत दूसरा जन्म इनका अयोध्यापुरी मे एक शूद्र परिवार मे हुआ था, येपरमशिवभक्तथेलेकिनअभिमानवशअन्यदेवताओंकाउपहासउड़ातेथे।

इसी बात से क्षुब्ध होकर लोमष ऋषि ने इन्हें श्राप दे दिया था जिससे ये फिर कौवा बन गये थे और इसके बाद इन्होने पूरा जीवन कौवे के रूप मे ही जिया।

 

जब रावण के पुत्र मेघनाथ ने श्रीराम से युद्ध करते हुए भगवान श्रीराम को नागपाश से बांध दिया था तब देवर्षि नारद के कहने पर गिद्धराज गरूड़ ने नागपाश के समस्त नागों को खाकर भगवान श्रीराम को नागपाश के बंधन से मुक्त कर दिया था।

 

       भगवान श्रीराम के इस तरह नागपाश में बंध जाने पर श्रीराम के भगवान होने पर गरूड़ को संदेह हो गया और गरूड़ का संदेह दूर करने के लिए देवर्षि नारद उन्हें ब्रह्माजी के पास भेज देते हैं। ब्रह्माजी उनको शंकरजी के पास भेज देते हैं तथा भगवान शंकर ने भी गरूड़ को उनका संदेह मिटाने के लिए कागभुषंडी जी के पास भेज दिया। अंत में कागभुषंडी जी ने भगवान श्रीराम के चरित्र की पवित्र कथा सुनाकर गरूड़ के संदेह को दूर किया था। 

 

  इसीलिए हम हिंदू सनातनी लोग श्राद्ध पक्ष मे कौवे के रूप में कागभुषंडी जी को भोजन कराते हैं ताकि वो भोजन हमारे पूर्व के पितरों तक पहुंच सके।

 

(Exclude)

 

प्रतिदिन पंचांग एवं दो सुंदर, रौचक, पौराणिक, आध्यात्मिक, शिक्षाप्रद, प्रेरणास्रोत कहानियों के लिए  ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे join group जंहा लिखा है उन पर क्लिक करें अथवा पर व्हाटसअप करें हम ग्रुप में जोड़ लेंगे🙏

                      

*भारतीय देसी गाय का वैश्विक वैदिक बिलोना पद्धत्ति हाथ से बना हुआ बद्री हिम् गौरी (पहाड़ी गाय) का A2 शुद्ध देसी गाय का घी एवं मैदानी देसी गाय गिर, साहीवाल राठी इत्यादि गाय का शुद्ध देसी घी एवं प्राकृतिक शहद, स्पेशल पलाश की गोंद अपने यहां मंगाने के लिए सम्पर्क करें:-

 

सामाग्री भारत*

 

शुद्ध ख़रीदें शुद्ध प्रयोग करें

 

*हमारे यहां प्योर कश्मीरी केसर, हिमालयन शिलाजीत, ईरानी हींग, प्रकार्तिक शहद, प्योर भीमसेनी कपूर एवं फैन्सी इलेक्ट्रिक कपूरदानी, गुग्गल, लोबान और उससे बनी विशेष धूप जो घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर घर मे सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश कराती है जिस से घर मे कुछ अमंगल नही होता शुभ ही शुभ होने लगता है गुग्गल की दुकान ऑफिस में धुनि करने से व्यापार में भी वृद्धि होती है गुग्गल धूप एवं अगरबत्ती मंगाने के लिए सम्पर्क करें:

Share This Article
error: Content is protected !!
×