Sshree Astro Vastu

जिंदगी में सुख कितना दुख कितना।

कुंडली में सुख स्थान चतुर्थ स्थान जाना जाता है

लग्न स्थान व्यक्ति खुद लॉन या लगने का सकारात्मक जुड़ाव चतुर्थ भाव या भावेश के साथ सूखी इंसान की निशानी है।

सकारात्मक जुड़ाव यानी शुभ ग्रह जैसे गुरु, शुक्र, शुभ बुध तथा बलपूर्ण चंद्रमा ।

माता का सुख कितना , घर के अंदर की शांति आपकी नींद आपका चैन आपकी डोमेस्टिक हैप्पीनेस हम चतुर्थ भाव से देखते है।

शुभ ग्रह गुरु यदि चतुर्थ में शुभ हो तो अपने कर्म स्थान, अवॉर्ड रिकग्नाइजेशन, बिजनेस अच्छा होगा। अष्टम भाव पर गुरु की पंचम दृष्टि इंसान को दुखपूर्ण मृत्यु नही देगा मतलब की मृत्य से पहले इतना कष्ट नहीं सहना पड़ेगा। अचानक आनेवाली मुसीबतें आसानी से सर जाएगी, ससुराल का सुख अच्छा मिलेगा, कुलमिलाकर हर्डल्स कम ही होगी।

शुक्र भी अच्छा ग्रह है किंतु ये राजसिक होने के कारण इसकी भूख प्यास धन दौलत और वैभवी जीवन के प्रति की कभी शांत नहीं होती इंसान का बिजनेस अच्छा होगा , राइटर  एक के दस बनाने के प्रयास जारी रहते है। घर गाड़ी लक्जरी अच्छी होगी माता खूब खर्चे करनेवाली होगी। मातृ दुख मातृ संपति अच्छी प्राप्त होगी

बुध हुआ तो व्यापार बुद्धि से इंसान आगे आएगा घर को ही ऑफिस बनाकर खूब कमाएगा छोटी से छोटी जगह का  भाडा वसूलेगा,, पिता का पीढ़ी दर्पीढ़ी बिजनेस करेगा

शुभ चंद्रमा अति इमोशनल बनाएगा माता के प्रति लगाव पानी से जुड़े बिजनेस लिक्विड से जुड़े बिजनेस से पैसे कमाएगा।

मगर…. मगर…. शनि यह आ गए तो नींद की कमी, फेफड़ों की बीमारी,, दो नंबरी बिजनेस यदि राहु मिल गए तो क्या कहना इंसान अनैतिकता का दिमाग लिए घूमेगा। जीत फरेब से नाम कमाएगा कोई भी रस्ते से बस जीत हासिल करेगा झूठे वादे जैसे नेता की कुंडलियां मिले तो चेक जरूर कीजिएगा,,

मंगल यदि है तो करप्शन पुलिस में आर्मी में रहकर कड़क स्वभाव लग्न जीवन शून्य असंतुष्टि से भरा ।

दुनिया आपको हिटलर की तरह देखेगी धमका के बिजनेस करना वसूली जैसे कम में लिप्त हो सकता इंसान।।। ग्यारहवें भाव पे दृष्टि सोसायटी समाज में कड़क इंसान की छवि देगी।

सूर्य शासक बनाएगा माता एवं पिता को अपने सामने कुछ न समझेगा , मैं ही सबकुछ मेरा घर ही सबसे अच्छा , मेरे आगे कोई कुछ नहींसा अभिमान देगा। है न्याय प्रिय इंसान होगा परिवार पर आंच नहीं आनेदेगा।

चतुर्थ स्थान मध्य रात्रि होता है कुंडली में तो स्वाभाविक है मध्य रात्रि तक जागने से आप अपने चतुर्थ भाव खराब करोगे या ऑलरेडी खराब है तो उपर्युक्त संयोजन आपको मिलेंगे।

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×