Sshree Astro Vastu

दो दिन इंडिगो की कुछ फ्लाइटे क्या कैंसिल हो गई , पूरा देश बिलबिला उठा है ।

हर किसी के पास , सुनाने के लिए एक मार्मिक , करूणा दिलाने वाली स्टोरी है , हाय 20 घंटे से फँसा हूँ , 24 घंटे हो गये लुट गये , पिट गये बर्बाद हो गये हम ……….

 

          बूहूहूहू….. बूहूहूहू ….. जे गोरमिंट बिक चुकी है मोदी पूँजीपतियो के हाथो बिक चुका है , सरकार निकम्मी है जी

 

            इतना Comfort Zone मे जीने का आदी हो चुका है ये देश कि 24 घंटे , 48 घंटे की तकलीफ नही झेल सकता एयरपोर्ट के ग्राऊंड स्टाफ से लेकर , CISF तक सबसे मारपीट पर उतारू है

 

            ये है इनकी सहनशीलता , और मुश्किल हालात मे Survive कर पाने की इनकी Skill कि 24  घंटो मे ही पौंकने लगे आराम तलब , सुख सुविधा युक्त जीवन शैली मे जरा सा खलल  क्या पडा , कि इन्हे डाईपर , सैनिटरी पैड , बिसलरी वाॅटर , डबल बेड , सब याद आने लगे है

 

               कमाल तो ये है कि ये “सुख सुविधा भोगी , आरामतलब जीवन जीने के आदी लोग , सुबह से शाम तक , युद्ध –युद्ध चिल्लाते है

 

          अगर पाकिस्तान या चीन से युद्ध होता है ,तो क्या ये पूरी कौम , बमबारी झेल पायेगी ??? बिना बिजली , बिना राशन , बिना इंटरनेट , जिंदा रह पायेगी ???? महीनो लंबी लडाई , लाखो करोडो मौते , परमाणु हमला , शहरो पर भीषण बमबारी , जरूरी चीजो की किल्लत , महंगाई , बर्दाश्त कर पायेगी ????

 

              जी नही , बिल्कुल नही , उल्टा अपनी सुख सुविधा पर आँच आते ही , यही लोग शांति के गीत गाने बैठ जायेंगें , किसी भी शर्त पर युद्ध बंद करने , और सरकार को करोडो लोगो को जंग मे धकेलने का स्यापा पीटेंगें ये हमारा “राष्ट्रीय चरित्र ” जो बन चुका है

 

               अभी पिछले दिनो आपरेशन सिंदूर हुआ था मेरी फैमिली बच्चे चंडीगढ मे थे उन्होने बताया कि , सब लोग , अपने बीवी बच्चो को यूपी , बिहार , बंगाल भेज रहे है , पाकिस्तानी बमबारी की आशंका के चलते यहाँ रहना सुरक्षित नही , यहाँ तक कि AIR Force , और अन्य फोर्सेस मे कार्यरत लोगो का भी कमोबेश यही हाल था

 

         वो तो अच्छा है कि युद्ध Escalate नही हुआ , वरना नजारा देखने लायक होता , ट्रैनो , जहाजो , गाडियों मे लदकर , लोग यूपी बिहार , बंगाल की तरफ भागते एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनो पर भगदड की स्थिति बनती जो ज्यादा सक्षम थे , वो तो देश छोडकर ही निकल लेते

 

           मैने बीवी को डाँट दिया , कि क्या यूपी मे जाकर बच जायेगी ??? वहाँ पाकिस्तानी मिसाईल , या बम वर्षक नही पहुँचेंगें ???? चुपचाप जहाँ हो ,वही टिके रहो , और हालात का सामना करो

 

               अगर , ये युद्ध वास्तव मे हुआ होता , और हमारा एयर डिफेंस मजबूत ना होता , तो आप इसी जनता का पलायन देखते , कि किस तरह भागते है ये दिन रात युद्ध युद्ध चिल्लाने वाले

 

             ये है हमारा “राष्ट्रीय चरित्र ” बकवास चाहे हम जितनी भी पेलते रहे जो दो दिन की ट्रैवल क्राईसिस नही झेल सकते , BLO ड्यूटी मे जिन्हे मौत जाती है , क्या वो देश सचमुच कोई बडी कुर्बानी देकर युद्ध मे उतर पायेगा ???? जहाँ पीढियां खत्म हो जाती है , शहर मलबे के ढेर मे तब्दील हो जाते , अस्पताल और जन सुविधाओ तो कौन कहे , साफ पानी पीने को तरस जाते है लोग

एच

              मुसीबतो से दो चार होने , कठिनाई झेलने , सुख सुविधा का त्याग कर सकने लायक, हम कभी बन ही नही सके है । 🙏🙏🙏🙏

‘फ्लाइट मोड’ और जीवन का सफर

“मेरी क्रिसमस…”

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×