Sshree Astro Vastu

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

विज्ञान की कॉपी

8th में हमने विज्ञान की कॉपी नहीं बनायी थी और कॉपी चेक कराने का भयंकर दबाब था….

मैडम भी बड़ी सख्त थीं….

 

पता चलता उनको तो उल्टा ही टांग देतीं,

पूरे 9 chapter हो चुके थे दूसरे लड़के 40 40 पेज  रजिस्टर के भर चुके थे और हमारे पास जो भी था एक रफ़ कॉपी में ही था,

 

रात तो एक मिनट नींद नहीं आयी, ऊपर से पिता श्री को पता चलने का डर…

चेकिंग का दिन आया, मैडम ने चेकिंग शुरू की….21 रौल नंबर वालों तक कि कॉपी चेक हुई और घंटा लग गया, हमने राहत की सांस ली…तभी मैडम ने जल्दी जल्दी में कहा कि सभी बच्चे कॉपी जमा कर दो मैं चेक करके भिजवा दूंगी…

 

 पढा हुआ लग रहा है? फिर भी पढें

 

तभी हमारा शातिर दिमाग घूमा,

हम भीड़ में कॉपियों तक गए और जैसे बीजगणित में मान लेते हैं न ठीक वैसे ही हमने मान लिया कि कॉपी हमने जमा कर दी ..

 

अब कॉपी का टेंशन मैडम का..

 

2 दिन बाद सबकी कॉपी आयीं, हमारी नहीं आयी…आती भी कैसे ..

 

अब हम गए मैडम के पास की मैडम हमारी कॉपी नहीं आयी, वो बोलीं की मैं चेक कर लूंगी staff room में होगी,

 

 पढा हुआ लग रहा है? फिर भी पढें

 

 

 

अगले दिन हम फिर पहुंच गए कि मैडम हमारी कॉपी,

मैडम बोलीं कि स्टाफरूम में तो है नहीं मेरे घर रह गयी होगी कल देती हूं,

हमने कहा ठीक है,

 

अगले दिन हम फिर….मैडम कॉपी! मैडम बोली कि बेटा मैंने घर देखी थी, आपकी कॉपी मिल गयी है…आज मैं लाना भूल गयी, कल देती हूं …

मैंने कहा वाह …कमाल हो गया, हमारे बिना submit किये ही कॉपी मैडम के घर पहुंच गयी…

 

अगले दिन हम फिर…मैडम कॉपी, मैडम याद भी करना है ….

 

और यों हमने 5 दिन तक मैडम को परेशान किया, फिर मैडम ने हमको स्टाफरूम में बुलाया और ज्योंही बोला कि

 

“देखो बेटा…आपकी कॉपी हमसे गलती से खो गयी है”

 

हमने ऐसा मुरझाया मुंह बना लिया जैसे पता नहीं अब क्या होगा और कहा “मैडम अब क्या होगा?

हम इतना दोबारा कैसे लिखेंगे, याद कैसे करेंगे….एग्जाम कैसे देंगे, इतना सारा हम फिर से कैसे लिखेंगे” वगैरह वगैरह झोंक दिया …

 

मैडम ने ज्यों ही कहा “बेटा तुम चिंता न करो, दसवें चैप्टर से कॉपी बनाओ और बाकी दोबारा मत लिखना, वो हम बंदोबस्त कर देंगे” समझ लो ऐसे लगा जैसे भरी गर्मी में कलेजे पर बर्फ रगड़ दी हो किसी ने….

 

मानो 50 किलो का बोझा सिर से उतर गया हो, मैडम के सामने तो खुशी जाहिर नहीं कर सकते थे लेकिन

मैडम के जाते ही तीन बार घूंसा हवा में मारकर “Yes…Yes…Yes” बोलकर अपन टाई ढीली करते हुए आगे बढ़ लिए …

अगले दिन मैडम उन 9 चैप्टर की 40 पेज की फोटोस्टेट लेकर आयीं और हमें दी कि ये लो बेटा, कुछ समझ न आये तो कभी भी आकर समझ लेना …

 

 पढा हुआ लग रहा है? फिर भी पढें

 

उसी दिन हमें अपनी असली शक्तियों का एहसास हुआ….

 

तब ही हमने तय किया कि हम ✋ में अपना भविष्य बनाएंगे, खुद मक्कारी करेंगे ,घोटाले करेंगे और पीएम को चोर कहेंगे,

उन्ही से सवाल पुछेंगे ,जवाब सुनने की जगह संसद ही चलने नही देंगे और पूरा देश बंद करवाके हंगामा करेंगे …

 

एक ✋ के रफ कॉपी से

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×