Sshree Astro Vastu

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

राहु दोष कलयुग में अधिकतर लोगो को समय आने पर अपना प्रभाव दिखाता है।

राहु जितना कोई नही दे सकता है ये सच है पर लेने पर उतर जाए तो राहु से बेशर्म भी दूसरा कोई ग्रह नही है,

सब कुछ छीन लेता है राहु,पहनने के कपड़े भी दुश्मन बन जाते है जब राहु जीवन में तबाही मचाता है।

राहु कब खेल कर जायेगा कोई नही कह सकता है,राहु की महादशा अंतर्दशा जब जीवन में आती है या राहु गोचर में राशि परिवर्तन करता है तब पहले कोई अनुमान नहीं लगा सकता है की राहु देने आ रहा है या जो कुछ पास में है उसको भी छीनने वाला है।

अनुमानों और उम्मीदों की धज्जियां उड़ाने का दूसरा नाम है राहु।

जो कोई सोच भी नही सकता जो कोई कर नही सकता उस काम को कर देता है राहु।

राहु की दशाएं अधिकतर लोगो की जिंदगी में भूचाल ही लेकर आती है,

गिने चुने लोगो को ही राहु राजा बनाता है या उन्हे तेजी से ऊपर उठाता है

अधिकतर लोगो को तो राहु उठा उठा कर पटकता है और जो कुछ भी उन्होंने अपनी मेहनत से बरसो तक कमाया होता है उसको एक झटके में क्षण भर में पलक झपकते ही खत्म कर देता है

राहु की मार जिसके काम कारोबार या केरियर पर एक बार पड़ जाए तो उस इंसान का वापस ऊपर उठ पाना नामुमकिन कर देता है राहु।

कर्ज इतना बढ़ा देता है खराब राहु सिर के ऊपर की लोगो को मैदान छोड़ कर भाग जाने के अलावा कोई रास्ता ही नही मिलता है।

राहु बड़े बड़े कारखानों फैक्ट्रियों,बड़ी बड़ी दुकानों और बड़े बड़े कारोबार पर एक दिन में ही ताले लटका देता है,

राहु से बुरा,राहु से निर्दई और राहु से निर्मम तीनों लोक में दूसरा कोई नही है।

राहु से बच पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो जाता है जब राहु जन्म कुंडली में पहले से ही बुरे प्रभाव में बैठा हो।

वैसे तो राहु को समझना असंभव है,पर राहु की कुंडली में स्थिति से अनुमान लगाया जा सकता है की राहु कैसा फल देगा।

खराब राहु सबसे पहले इंसान की बुद्धि पर प्रहार करता है,खराब राहु वाले का दिमाग उल्टा सीधा भागने लगता है, राहु दिमाग पर हमला कर इंसान को भ्रम में डाल देता है,

उसकी सोचने समझने की शक्ति का नाश कर देता है।

खराब राहु वाला हमेशा उल्टे सीधे काम करते हुए ही पाया जाता है

उसकी बुद्धि दिमाग को गंदा कर देती है और उसके दिमाग में गंदी भावनाएं और गंदे विचार अधिक और बार बार आने लगते है,

खराब राहु वाला अगर शादीशुदा है तो अपने जीवनसाथी की जिंदगी को नरक बना देता है,

ऐसा इंसान रोज अपनी पत्नी से झगड़ा करता है,उसको गंदी गंदी गालियां देता है,पत्नी पर बार बार हाथ उठाने में भी उसको शर्म नही आती है,

ऐसे लोग अपनी पत्नी से महीनो सालो तक अलग सोते है।इनसे होता कुछ भी नही है,पर घर में हमेशा पत्नी के पीछे पड़े रहते है,उसकी कमियां निकालते है,उसको दोष देते है और पत्नी के ऊपर वहम करते है शक करते है।

खराब राहु का शिकार इंसान बहुत अधिक झूठ बोलता है,गुप्त प्रेम संबध बनाता है,नशे की लत का शिकार होता है और अस्त व्यस्त जिंदगी जीने को मजबूर हो जाता है,

न इनके सोने का कोई समय होता है और न ही इनके सुबह उठने का कोई टाइम टेबल होता है,

सुबह उठकर लड़ाई झगड़े करने के अलावा इनका कोई दूसरा काम घर में नही रहता है।

ये लोग बहुत बड़े बड़े सपने देखने लगते है करते कुछ भी नही है पर करोड़पति बनने के सपने आते है इनको।

ये लोग का दिमाग में हमेशा शॉर्ट कट से पैसा कमाने के आइडिया आते है और अधिकतर खराब राहु वाले शॉर्ट कट से पैसा कमाने के चक्कर में खुद तो बर्बाद होते ही है अपने परिवार को भी खतरे में डाल देते है।

राहु बहुत ज्यादा बिगड़ जाए तो 15 20 साल पुराना वैवाहिक भी टूट जाता है या कोई एक अकाल घटना का शिकार हो जाता है या जीवनसाथी को बहुत ज्यादा बीमार कर देता है।

तत्काल प्रभाव से राहु से बचने के लिए बात बात पर झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए और अपने मुंह से कभी भी गाली गलौज नही करना चाहिए न ही किसी की बुराई करनी चाहिए और न ही किसी के साथ बहस बाजी करनी चाहिए

राहु से निजात पाने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठे और रात को समय पर सो जाए,

जितना आप जीवन को नियमों से बांधेंगे उतना राहु आप का अच्छा होगा,अस्त व्यस्त जीवनशैली मतलब राहु खराब है।

कलयुग में अमीर और बहुत अमीर होना है तो राहु को मजबूत बनाना ही होगा

अपने ससुराल से संबंध बेहतर बना कर रखने से राहु अच्छे फल देते है,

शरीर पर चांदी धारण करने से और प्रतिदिन शिवलिंग पर मंदिर में जाकर जल चढ़ाने से राहु शांत होते है

मां सरस्वती की पूजा से ,पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना से ,दुर्गा माता की पूजा से भी राहु शांत होकर शुभ फल देते है।

मंत्र जाप करने से भी राहु शांत होते है और दान पुण्य से भी राहु शुभ फल देते है,

राहु को मजबूत करने के लिए अपनी सोच अपनी भाषा और अपनी वाणी में सुधार लाना जरूरी है।

दूसरो को गाली देना,बुराई करना,झूठ बोलना,चीखने चिल्लाने से बात बात पर दूसरो को भला बुरा कहने से राहु खराब हो जाता है।

जब तक आप की भाषा और वाणी मधुर और प्यारी नही बनेगी राहु का कोई भी उपाय काम नहीं करेगा।

अगर आप के मजबूत परिवारिक रिश्ते खराब हो रहे है,जैसे भाई भाई में दुश्मनी हो जाना,वैवाहिक जीवन खराब हो जाना , अपने ही बच्चो के साथ दुश्मनी हो जाना,मित्रो के साथ नाता टूट जाना,अचानक लोगो से दुश्मनी बढ़ने लगना,बीमारियां घर से नही जाना और कुछ भी कर लेने के बावजूद घर में धन की हमेशा कमी लगे रहना राहु के खराब होने के लक्षण है

आप ऊपर बताए उपाय करे लाभ होगा,

 

अगर घर का मुख्य द्वार खराब है,टूटा फूटा है या घर के टॉयलेट में बार बार खराबी आता है तो राहु को सुधारना होगा ,इन खराबियों को दूर करना होगा |

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×