देश भर में 12 जनवरी की तिथि बेहद खास है। इस दिन को हम राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाते हैं। बारह जनवरी, 1863 को जन्मे स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को नेशनल यूथ डे के रुप में देश भर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों समेत स्कूल- कॉलेजों और अन्य संस्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं। स्कूलों में भाषण और निबंध समेत कई प्रोगाम आयोजित किए जाते हैं।
इनका मकसद केवल एक होता है कि इनके जरिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और मूल्यों को युवाओं तक पहुंचाया जा सके। अब ऐसे में अगर, आप भी अपने स्कूलों में स्पीच देने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये कुछ आइडियाज बेस्ट हो सकते हैं, जिन पर अपना टॉपिक तैयार करके आप क्लास में अपनी एक अलग जगह बना सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर।
स्वामी विवेकानन्द की जयंती और उनके अनमोल विचारों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का भी अवसर है।
साल 1984 में भारत सरकार ने इस दिन को पहली बार ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के तौर पर घोषित किया और अगले साल 1985 से इसे हर साल मनाया जा रहा है। यह दिन स्वामी विवेकानन्द और उनके विचारों को याद करने-प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है
राष्ट्रीय युवा दिवस, देश के बेहतर भविष्य के लिए युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के संकल्प का अवसर है। स्वामी विवेकानन्द की विचारधाराओं से प्रेरणा लेकर देश के सतत विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने में युवाओं को मदद मिल सकती है। ये दिन युवाओं को अनूठे तरीकों से अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने, छोटी उम्र से बड़े सपने देखने और उन सपनों को पूरा करने का भी समय होता है।