परसों कैलिफोर्निया के माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में एक भारतीय मूल के पुरुष प्रतीक पांडेय मृत पाए गए। ३५ वर्षीय प्रतीक अमेरिका पढ़ाई करने आए थे और इधर पढ़ाई के उपरांत काम कर रहे थे। वर्क परमिट पे रह रहे प्रतीक पांडे रूममेट के साथ रहते थे और अपने रूममेट को कहा था कि वर्क स्ट्रेस बहुत अधिक है। प्रतीक देर रात तक दफ्तर में बैठ काम करते रहते थे।
अपने अंतिम दिन को प्रतीक दिन भर काम करने के बाद बाहर निकले और फिर कुछ घंटे बाद शाम साढ़े सात बजे फिर से ऑफिस पहुँच गए। कुछ घंटे बाद देर रात वो वहाँ मृत पाए गए। कदाचित् वर्क स्ट्रेस आदि के चलते दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई है- ऐसा बतलाया जा रहा है।
प्रतीक के परिवार में सब भारत में रहते है, माँ पिता और दो बहनें। प्रतीक के अवशेष भारत भेज दिए गए है। प्रतीक को क्रिकेट खेलना बेहद पसंद था किंतु हाल में काम को लेके बेहद तनाव था।
गौरतलब है- माइक्रोसॉफ्ट ने हाल में अनेक लोगों को नौकरी से निकाला है। उसका प्रेशर हमेशा कर्मचारियों पे रहता है, वर्क वीसा पे रहने वाले भारतीय लोगों पे ये प्रेशर बेहद जियादा होता है- ये तथ्य मैंने ख़ुद प्रत्यक्ष रूप से देखा है।
कॉर्पोरेट में काम करने वाले मित्रों, पाठकों के लिए एक संदेश- No work is more precious than your life. आपका काम आपके जीवन से बढ़कर नहीं है। जीवन की अवहेलना ना करें। दिन के आठ घंटे काम करने के पैसे मिलते है, चौबीस घंटों के नहीं!
जान है तो जहान है।
प्रतीक- प्रभु तुम्हारी आत्मा को अपनी शरण में लें।
🕉 शान्ति!