Sshree Astro Vastu

बैंक मैनेजर कौन बनेंगे सरकारी या प्राइवेट

बैंक मैनेजर बनने के लिए बैंक सम्बन्धी पढ़ाई भी जरूरी है।कैरियर सेटल के योग बैंक मैनेजर या बैंक अधिकारी बनने के लिखे है तब में कैरियर बनाने पर ही सफलता मिलेगी।कुंडली का दसवाँ भाव कैरियर व रोजगार का है तो दूसरा भाव बैंक/फाइनेंस से सम्बंधित है अब दसवाँ भाव स्वामी बलवान होकर बलवान दूसरे भाव या बलवान दूसरे भाव स्वामी के साथ शुभ स्थिति में सम्बन्ध किया हुआ है तब बैंक में अधिकारी बन जायेंगे बाकी बैंक मैनेजर बनना है तब इस उपरोक्त सम्बन्ध में दसवे भाव का स्वामी उच्च हो या बलवान होकर कोई शक्तिशाली राजयोग बनाकर बैठा है और बुध या गुरु बलवान होकर दसवे भाव को सहयोग कर रहे है तब बैंक मैनेजर बन जायेंगे, दसवे भाव या  दसवे भाव स्वामी का सबन्ध सरकारी नौकरी ग्रहो सूर्य मंगल से है तब सरकारी बैंक में अन्यथा प्राइवेट बैंक में बैंक मेजेनर बन पायेगे।

अब कुछ उदाहरणो से समझते है यदि बैंक नौकरी योग है तब क्या बैंक मैनेजर बन पायेगें।                                                        

 

उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:-

मेष लग्न में दशमेश शनि बलवान होकर कुम्भ मकर या तुला राशि का होकर दूसरे भाव स्वामी शुक्र से सम्बन्ध किया है गुरु भी दसवे भाव या शनि को सहयोग कर रहा है तब बैंक मैनेजर बन जायेंगे इस सम्बन्ध में सरकारी नौकरी ग्रहो सूर्य या मंगल का भी सम्बन्ध है तब सरकारी बैंक में मैनेजर बनेंगे।।                              

उदाहरण_अनुसार_कन्या_लग्न2:-

कन्या लग्न में दशमेश बुध बलवान होकर दूसरे भाव या दूसरे भाव स्वामी शुक्र के साथ शुभ और बलवान होकर सम्बन्ध करे तब बैंक अधिकारी बन जायेंगे और यही दसवाँ भाव, दसवे भाव स्वामी बुध सूर्य गुरु के साथ भी सबन्ध कर रहा है या करे तब सरकारी बैंक में सरकारी बैंक मैनेजर बन जायेंगे।।                                                                                                

 

उदाहरण_अनुसार_वृश्चिक_लग्न3:-

वृश्चिक लग्न में दशमेश सूर्य बलवान होकर दूसरे भाव स्वामी बलवान गुरु सहित मंगल से भी सम्बन्ध किया है तब बैंक मैनेजर बन जायेंगे सरकारी बैंक में,अगर सूर्य मंगल कमज़ोर है तब सरकारी बैंक मैनेजर बनने में कमी रहेगी लेकिन प्राइवेट बैंक मैनेजर जरूर बन जायेंगे।।                                                                              

 

उपरोक्त स्थिति कैरियर की है और दसवाँ भाव, दसवे भाव स्वामी अत्यधिक बलवान है तब बैंक मैनेजर बनेंगे जबकि दसवे भाव स्वामी कमजोर हुआ तब सामान्य बैंक अधिकारी बन पायेगे।

आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोस्ट पढ़कर फायदा मिले |
Share This Article
error: Content is protected !!
×